02:48
Oct 26, 2023
3
1
'Mela 2022 बदलापुर महोत्सव रंगारंग मेला में लगभग 50 स्टाल लगे रहे। इसमें प्रमुख रूप से स्वास्थ्य ,बाल विकास विभाग, कौशल, कृषि, आपूर्ति, मनरेगा, पशुपालन, समाज कल्याण, एनआरएलएम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री आवास, विद्युत, पेयजल ,डूडा बैंक, उद्यान तथा उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रम के अन्तर्गत जनकल्याण कारी योजनाओं का स्टाल लगा रहा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गये हेल्थ चेकअप कैम्प में स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इसी प्रकार बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्टाल लगाकर लोगों को आर्किषत किया। विधायक रमेशचंद मिश्र ने स्टालों का निरीक्षण कर उन्हें प्रोत्साहित किया rasta Jane ka via auto badlapur west se auto Nadi k pass Jana . auto fare sharing 15 auto booked 30'See also:
comments